दिवाली से 24 घंटे पहले हुई छापेमारी में, शराब-जुआ के मामले में 96 अरेस्ट

एनपी डेस्क न्यूज़| Navpravah.com
पटनाः शराबबंदी से पहले दीपावली के मौके पर शराब और जुआ की महफिल एक साथ सजती थी। ऐसा नहीं है कि शराबबंदी और पुलिस की सख्ती के बाद भी दीपावली पर की जाने वाली ये स्पेशल व्यवस्था बंद हो गई हो। चोरी छिपे ये व्यवस्था चल ही रही है. इस बात के सबूत पटना पुलिस की ओर से की गई ठोस कार्रवाई के दौरान मिला है। दिवाली से ठीक पहले जुआ और शराब के चक्कर में 96 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अब इनकी दिवाली जेल में बीतेगी।
दरअसल, पिछले 24 घंटे में पटना पुलिस की टीम ने अलग-अलग इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान शराब की सप्लाई करने वाले, शराब पीने वाले और जुआ खेल रहे लोगों को रंगे हाथ पुलिस टीम ने अरेस्ट किया है। कुल 96 लोगों को पुलिस टीम ने अरेस्ट किया। इनमें 65 लोगों को शराब की तस्करी व पीने के आरोप में और 31 लोगों को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
दिवाली के एक दिन पहले हुई इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने 868 बोतलों में पैक करीब 372 लीटर अंग्रेजी शराब, 171 लीटर महुआ और 18 लीटर देसी शराब बरामद की। पटना पुलिस ने दिवाली के अवसर पर विशेष अभियान के तहत ये कार्रवाई कर रही है।
आप को बता दें,  पीरबहोर ने 6, बिहटा ने 5, कदमकुआ व मेहदीगंज ने 4-4, दीघा, एयरपोर्ट, मालसलामी और मनेर थाने की पुलिस टीम ने 3-3 लोगों को अरेस्ट किया. ज​बकि बुद्धा कॉलोनी, बहादुरपुर, विक्रम, मसौढ़ और बख्तियारपुर की टीम ने 2-2 लोगों पकड़ा. इनके अलावे कोतवाली, पाटलिपुत्रा, राजीव नगर, कंकड़बाग, एसके पुरी, फुलवारी शरीफ, चौक, बाइपास, गौरीचक, गोपालपुर, दनियावां, सिगोड़ी, पालिगंज, रानी तालाब और भगवान गंज थाने की पुलिस टीम ने एक-एक लोगों को अरेस्ट किया।
इसी तरह पूरे बिहार में भी शराब की तस्करी और जुए के खिलाफ अभियान में सैकडों के गिरफ्तार होने की सूचना है। बिहार पुलिस अभियान चलाकर शराब की तस्करी करने वाले, शराब पीने वाले और जुआ खेलने वालों की रंगे हाथ गिरफ्तारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.