एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
मध्य प्रदेश के छतरपुर में इंटरसिटी एक्सप्रेस के डीजल इंजन में आज अचानक आग लग गई। जिससे हड़कंप मच गया, ट्रेन में लगी आग से यात्री इस कदर डर गए कि लोग अपनी जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से ही कूदने लगे।
खजुराहो इंटरसिटी जैसे ही हरपालपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई। इंजन से उठता धुंआ देखकर यात्री इतना डर गए कि वे चलती ट्रेन से ही कूदने लगे।
बताया जा रहा है कि यात्रियों ने जिस वक्त ट्रेन से कूदना शुरू किया उस वक्त ट्रेन काफी स्पीड में थी। यात्रियों में आग का खौफ इस कदर था कि उन्होंने ट्रेन के रुकने का भी इंतजार नहीं किया।
ट्रेन में मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना हरपालपुर रेलवे स्टेशन और रेलवे के उच्चाधिकारियों को दी, उच्चाधिकारियों तक सूचना पहुंचते ही फायर ब्रिगेड और हरपालपुर नगर परिषद का दमकल वाहन मौके पर पहुंच गया और इंजन में लगी आग बुझाई गई। ट्रेन में लगी आग के कारण झांसी-मानिकपुर रेल मार्ग अभी पूरी तरह ठप्प है। हालांकि आग कितने डिब्बों में लगी है और आग लगने की वजह क्या है इसका कारण अभी पता नहीं चला है।