सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
आज दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर वैट नहीं हटने के विरोध में 400 से ज्यादा पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की ओर से आधिकारिक तौर पर स्पष्ट किया गया है कि पेट्रोल पंप आज सुबह 6 बजे से कल सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे।
यही नहीं, खबर ये भी है कि सीएनजी की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर दिल्ली के ऑटो चालक भी हड़ताल करने वाले हैं। वहीं, टैक्सी वालों ने निजी कैब को लेकर बनाई गई नीति के खिलाफ बंद बुलाया है।
ऑल इंडिया टूर ऐंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के चेयरमैन और संयुक्त संघर्ष समिति के इंद्रजीत सिंह ने कहा, संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा एक दिन के लिए चक्का जाम किया जाएगा। डीपीडीए ने बताया कि, दिल्ली सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों पर वैट कम नहीं किया है, इसकी वजह से हमें लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि 4 अक्टूबर को केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल के दामों पर टैक्स कम किया गया था। केंद्र द्वारा टैक्स कम किए जाने के ऐलान के बाद कई राज्यों की सत्तासीन सरकार ने वैट की दरों को घटाया था, लेकिन दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से किसी भी तरह का वैट नहीं घटाया गया था।
पेट्रोल पंप यूनियन ने हाल ही में दिल्ली सरकार से डीजल और पेट्रोल पर वैट में कटौती की मांग की थी, उन्होंने पहले ही घोषणा की थी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो, 22 अक्टूबर को पेट्रोल पंपों की हड़ताल की जाएगी।