अमित द्विवेदी,
बॉलीवुड की ऐसी तमाम फिल्में जिनमें कहानी किसानों के इर्द गिर्द घूमती है, काफी सराही जाती रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री के कई अभिनेताओं को इसका फायदा भी मिला है। आमिर, सलमान और शाहरुख़ से लेकर ऐसे कई अभिनेता हैं, जिन्हें किसान के किरदार में जनता का बड़ा प्यार मिला। अब इसी रूप में नज़र आने वाले है ऋतिक रोशन फिल्म मोहंजो दारो में।
आशुतोष गोवारिकर की इस फिल्म की दर्शकों को लंबे समय से प्रतीक्षा है। अब देखना है कि फिल्म के रिलीज़ होने के बाद निर्देशक और अभिनेता आम जनता को कितना प्रभावित कर पाते हैं। हालाँकि निर्देशक आशुतोष अपनी इस फिल्म को लेकर काफी कॉंफिडेंट हैं।
ऋतिक फिल्म मोहेंजो दारो में सरमन नाम के किसान का रोल प्ले कर रहे हैं, जो नील की खेती करता है। नील की खेती करना मोहेंजो दारो की खासियत है। इससे मोहेंजो दारो की ऐतिहासिकता और फिल्म के कनेक्शन को ज्यादा बल मिलता है।
यह पहला मौका होगा, जब ऋतिक किसान का किरदार निभा रहे हैं। हालाँकि मोहंजो दारो में नील की खेती करने वाले किसान की भूमिका में नज़र आ रहे ऋतिक के इस किरदार में एक नयापन सा है।