इरोम शर्मिला को कट्टरपंथी ग्रुप से धमकी, “मणिपुरी लड़के से शादी नहीं की तो मार डालेंगे”

अब्दुल फ़हद,

अफस्पा के खिलाफ 16 साल से जारी अनशन समाप्त करने की घोषणा करने वाली मणिपुर की सामाजिक कार्यकर्ता इरोम शर्मिला को धमकी मिली है। शर्मिला को यह धमकी एक स्थानीय कट्टरपंथी ग्रुप ने दी है। शर्मिला ने अपना अनशन समाप्त करने की घोषणा करने के साथ ही कहा था कि वह विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगी।

अलगाववादी समूह एएसयूके ने शर्मिला को चुनाव न लड़ने और किसी विदेशी लड़के से शादी न करने की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि 16 साल से अनशन कर रहीं मणिपुर की आयरन लेडी इरोम शर्मिला ने घोषणा की कि वह 9 अगस्त को अपना अनशन समाप्त कर देंगी और राज्य विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी।

उन्होंने कहा कि अब उन्हें नहीं लगता कि उनके अनशन से कठोर आफ्सपा हट पाएगा, लेकिन वह लड़ाई जारी रखेंगी। उनका मानना है कि राजनीति में कदम रखकर ही उनका सफाया किया जा सकता है, जो समाज और देश के दुश्मन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.