शिखा पाण्डेय,
मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने जीएसटी बिल पारित होने को भारत के लिए बहुत सकारात्मक निर्णय बताया है। मूडीज के अनुसार राज्यसभा में जीएसटी विधेयक का पारित होना भारत की साख के लिये अच्छा है क्योंकि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था लागू होने से वृद्धि एवं कर राजस्व पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
अपनी रिपोर्ट में मूडीज ने कहा कि नई कर व्यवस्था गैर-वित्तीय भारतीय कंपनियों के लिये सकारात्मक होगी। हालांकि विभिन्न क्षेत्रों पर इसका प्रभाव अलग-अलग होगा। यह बात मूडीज ने शुक्रवार को कही।
मूडीज ने कहा, ” जीएसटी मध्यम अवधि में वस्तु एवं सेवाओं की सुचारू आवाजाही की बाधा को समाप्त करने में सहायक होगा। साथ ही कंपनियों एवं सरकार की कर प्रशासन लागत में कटौती कर आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने तथा सरकार के राजस्व में वृद्धि में भी मददगार होगा। इससे अनुपालन और कर प्राप्ति बढ़ेगी।