अभिजीत मिश्र,
पीएम नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री बने 2 साल हो चुके हैं, शायद ही कोई ऐसा दिन हो, जब वो सुर्खियों में न आएं हों। देश के प्रधानमंत्री को बच्चा-बच्चा जानता है लेकिन सीआरपीएफ देश के पीएम को नहीं पहचानती।
सीआरपीएफ की हेड कांस्टेबल की भर्ती के एडमिट कार्ड में पीएम नरेंद्र मोदी का भी एडमिट कार्ड जारी किया गया है। पीएम का एडमिट कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। 15 जुलाई को होने वाली सीआरपीएफ की परीक्षा के लिए सीआरपीएफ की वेबसाइट में मोदी के रोल नंबर और फोटो सहित उनके हस्ताक्षर भी स्कैन किए हुए है।
इस एडमिट कार्ड का नंबर 005615 है और नरेंद्र मोदी का रोल नंबर 2430026090 है। खैर, एडमिट कार्ड में नरेंद्र मोदी की डिटेल्स फ़र्ज़ी है, इसमें इनकी जन्मतिथि 18/10/98 दिखाई गई है और पिता का नाम रारेंद्र मोदी दिखाया गया है। एडमिट कार्ड में मोदी का एड्रेस अमृतसर के एक गांव समरई का दिखाया है, एडमिट कार्ड में ये साफ साफ अक्षरों में लिखा है कि सभी तथ्यों की जांच करने के बाद यह एडमिट कार्ड जारी किया गया है।
इस मामले के सामने आने के बाद सभी अधिकारी इस पर बोलने से कतरा रहे है। सीआरपीएफ ने इस मामले की जांच कर रही है। पहले भी गूगल पर मोदी का नाम टॉप 10 क्रिमिनल्स पर आया था, जिसमे गूगल ने माफ़ी भी मांगी थी।