अभिजीत मिश्र,
कुछ महीनो पहले ही लांच हुए मोबाइल गेम पोकीमॉन गो पूरी दुनिया में छा गया है। गूगल प्ले में इसकी लोकप्रियता से ही इस गेम को आसानी से पहचाना जा सकता है। मगर इस गेम की लोकप्रियता सिर्फ इसका मजेदार होना ही नहीं है।
खबरों की मानें तो लोग इस गेम को खेलते-खेलते जंगल में घुस कर फंस जाते हैं, तो कइयों की झील में घुसने से जान चली गई। कुछ तो अपने पड़ोसी के घर में घुस कर पोकीमॉन को पकड़ते हैं। यह एक वर्चुअल 3D गेम है, इस गेम को इंसटाल करने से पहले ये एप्प वार्निंग देता है कि पोकीमोन पूरी दुनिया में कहीं भी मिल सकते हैं।
ये फोन के कैमरे और गूगल मैप से चलता है, इसमें मोबाइल की स्क्रीन में पोकीमॉन ऐसे दिखता है, जैसे कैमरे में कोई असली ऑब्जेक्ट। मैप में दिख रही लॉकेशन में पोकीमॉन छुपा होता जो कैमरे में भी नज़र आता है। लोग पोकीमॉन की ही तलाश में चलते रहते है और गेम में व्यस्त रहने से उनकी जान पर बन जाती है।
इसी गेम में मगन होने से लोगों के घर में चोरी भी हो जाती है और किसी को पता भी नहीं चलता। इसी के चलते सऊदी में इस गेम को गैर इस्लामी बताते हुए फतवा लगा दिया, तो रुसी वेबसाइट पर इस गेम को सीआईए प्लाट बताया गया है।









