अभिजीत मिश्र,
भारतीय सेना का जहाज़ एएन 32 चेन्नई ताम्बरम से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद लापता हो गया है।
ताम्बरम से सुबह 8:30 पर विमान के उड़ान भरते ही कुछ ही समय बाद उससे संपर्क टूट गया। एएन 32 में कुल 29 लोग सवार थे, जिनमें से 6 क्रू मेंबर्स, अंडमान निकोबर एवं नोसेना के जवान सवार थे ।
विमान को 1300 किलोमीटर का सफर तय करना था, जो उस विमान के लिए बहुत ही कम समय में तय हो सकता है। विमान की टॉप स्पीड 2500 किलोमीटर प्रति घंटा है। विमान को अपनी मंजिल तक 11:30 तक पहुंचना था, मगर रास्ते में ही विमान लापता हो गया।
करीब 8 घंटे से विमान की तलाश की जा रही है। वायुसेना के 2 लड़ाकू विमान C130 और P81 और नौ सेना के 4 जंगी जहाज की मदद से विमान की खोज की जा रही है। अभी तक विमान के मिलने की कोई खबर नहीं आई है। विमान का आखिरी सिग्नल धरती से करीब 30 मीटर दूर से मिला था।