शिखा पाण्डेय | Navpravah.com
जहाँ एक तरफ योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद संभालते ही एक्शन में आ गए हैं, वहीं उनके सीएम बनने से बौखलाए लोगों का रिएक्शन भी थमने का नाम नहीं ले रहा। अब रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के बावजूद भाजपा इन रिएक्शन्स पर कोई पलटवार न करे, ऐसा संभव नहीं है। भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने बिहार के उप मुख्यमंत्री व आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव के सुपुत्र तेजस्वी यादव की बोलती बंद कर दी है। उन्होंने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘नॉन मैट्रिक’ से तो अच्छे ही हैं।
दरअसल तेजस्वी यादव ने याेगी आदित्यनाथ के उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री चुने जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि योगी आदित्यनाथ उत्तरप्रदेश के योग्य नहीं हैं। वह राज्य का विकास नहीं, विनाश करेंगे। वह जोड़ेंगे कम, तोड़ेंगे ज्यादा। आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी के सपोर्ट में थी।
तेजस्वी के इस बयान का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने उन्हें नॉन मैट्रिक होने की याद दिला दी। मोदी ने कहा, “जो व्यक्ति मैट्रिक पास नहीं कर सकता, वह ‘कौन मुख्यमंत्री पद के योग्य होगा, कौन नहीं’, यह तय नहीं कर सकता। ” इतना ही नहीं, उन्होंने तेजस्वी यादव की मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की शैक्षणिक योग्यता की भी याद दिलायी। सुशील मोदी ने कहा, “राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री बनकर बिहार को जो नुकसान पहुंचाया, योगी आदित्यनाथ उनसे तो बेहतर हैं!”
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के राघोपुर सीट से नॉमिनेशन भरने वाले तेजस्वी ने एफिडेविट में खुद को नॉन मैट्रिक बताया है और उन्होंने नई दिल्ली के आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल(DPS)से 9वीं तक की पढ़ाई पूरी की है, जबकि योगी आदित्यनाथ गणित विषय से स्नातक हैं।t