मेघालय में मोदी, एशिया के सबसे स्वच्छ गाँव मॉफलांग का किया दौरा

ब्यूरो,

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह मेघालय के एक गांव मॉफलांग पहुंचे। मॉफलांग को एशिया का सबसे साफ-सुथरा गांव माना जाता है। इस गांव में मोदी ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनके साथ संगीत का भी भरपूर लुत्फ उठाया। प्रधानमंत्री ने घूम घूम कर पूरे गांव और गांव के रहन सहन को देखा और उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की।

मोदी ने खासी समुदाय के लोगों के संग समय बिताया और उनके वाद्य यंत्र को बजाकर भी आनंद लिया। मोदी वहाँ के लोक कलाकारों के साथ बिलकुल घुल मिल गए थे। उनके साथ मोदी ने मेघालय का ढोल व कई वाद्य यंत्रों को स्वयं बजाया, लोकनृत्य का भी जमकर आनंद लिया। मोदी ने यहाँ कलाकारों और आम लोगों के साथ चाय की चुस्कियां भी लीं और उनसे बातचीत की। आज मोदी को यहाँ कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेना है।

cleanest village of asia

गौरतलब है कि कल पूर्वोत्तर को दक्षिण-पूर्व एशिया का ‘प्रवेश द्वार’ करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार ‘एक्ट-ईस्ट’ नीति का सक्रियता से पालन कर रही है और क्षेत्र में बुनियादी संरचना में सुधार के लिए काम कर रही है, लेकिन अभी काफी कुछ किया जाना है।

उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज दिल्ली में ‘ज़रा मुस्कुरा दो’ नामक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम इंडिया गेट पर शाम 5 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर किया जाएगा। कार्यक्रम के एक छोटे से हिस्से ‘बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ’ की मेज़बानी बिग बी अमिताभ बच्चन करेंगे। पूरे कार्यक्रम के मेज़बान अभिनेता आर. माधवन होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.