एंटरटेनमेंट ब्यूरो,
मोदी सरकार द्वारा अपनी द्वितीय वर्षगांठ पर ज़ोरदार जश्न मनाया जा रहा है। कई लोग मोदी सरकार के 2 वर्षों के कार्यकाल की और इस जश्न भरे माहौल की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं तो कई इसे कोस रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने पहले तो ये कहा है कि लोग सरकार के बारे राय बनाने में जल्दबाजी करते हैं। हमें सरकार को कुछ समय देना चाहिए। लेकिन बाद में नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि सरकार की कुछ बातें उन्हें परेशान कर रही हैं।
दरअसल नसीरुद्दीन शाह कल दिल्ली में अपनी फिल्म ‘वेटिंग’ के प्रमोशन के लिए आए थे। ‘वेटिंग’ एक कॉमेडी फिल्म है। अपनी कॉमेडी फिल्म के प्रमोशन के बहाने नासिरुद्दीन मोदी सरकार का ही नहीं दिग्गज कलाकार अनुपम खेर का भी मज़ाक उड़ा गए,या यूँ कहें कि व्यंग बाण चला गए। शाह ने अनुपम पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कभी कश्मीर में रहा नहीं वो अब कश्मीरी पंडितों के लिए लड़ाई लड़ रहा है। आज अचानक वो विस्थापित हो गए?
इतना ही नहीं शाह ने सिलेबस की किताबों में किए जाने वाले बदलाव पर भी सवाल उठाए। नसीरुद्दीन शाह का बयान ऐसे समय आया है जब स्मृति ईरानी का मंत्रालय नई शिक्षा नीति का ड्राफ्ट बनवा रहा है। राजस्थान में नेहरू को सिलेबस से हटाने का विवाद उठा है। ‘ए वेडनसडे’ फिल्म में दोनों ने एक साथ काम किया था। सिल्वर स्क्रीन पर अपनी उम्दा कलाकारी का लोहा मनवाने वाले दोनों दिग्गज कलाकार अब राजनीतिक मंच पर घमासान करते नज़र आ रहे हैं।
अब नसीरुद्दीन शाह के बयान पर अनुपम खेर की प्रतिक्रिया भी आई है। उन्होंने ट्वीट कर इसका जवाब दिया है। खेर ने कहा,” शाह साब की जय हो। आपके तर्क के अनुसार तो एनआरआई को भारत के बारे में सोचना ही नहीं चाहिए।” अपने बयान पर मचे बवाल पर नसीरुद्दीन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें जो कहना था उन्होंने कह दिया। उनके बयान को गलत तरीके से लिया गया है।