सौम्या केसरवानी,
कैशलेस इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस BHIM ‘भीम’ ऐप को शुक्रवार को लॉन्च किया, उस पर मायावती बेहद नराज हैं। उन्होंने ‘भीम’ ऐप को भीम राव अंबेडकर के नाम से जोड़ने को लेकर आपत्ति जताई और कहा कि यह अशोभनीय है।
बसपा सुप्रमो मायावती ने ‘भीम’ ऐप (भारत इंटरफेस मनी एप) के नाम को लेकर पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि ‘भीम’ ऐप से बाबा साहब का मजाक उड़ाया गया है। ‘भीम’ ऐप यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और यूएसएसडी (अस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा) का ही नया रूप है। इसके जरिए पैसे का डिजिटल लेन-देन कर सकते हैं।
यहाँ क्लिक करके आप BHIM अप्लिकेशन अपने मोबाइल में इंस्टाल कर सकते हैं:
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.org.npci.upiapp
यूजर्स को इसे अपने बैंक खाते से जोड़ना होगा।
ऐप में अपने बैंक खाते की जानकारी दर्ज करनी होगी। जानकारी के मुताबिक, BHIM को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेंगा। इस ऐप में रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद कैशलेस ट्रांज़ैक्शन किया जा सकता है।