शिखा पाण्डेय । Navpravah.com
भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा होकर भी अक्सर अलग ही राग अलापने वाले अभिनेता व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अचानक अपनी फ्रीक्वेंसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मैच कर दी है। प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए सिन्हा ने उन्हें ‘भारत के सबसे बड़े एक्शन हीरो’ का खिताब दिया है। शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि वह भले ही वह प्रधानमंत्री के साथ पटना यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रह पाए, लेकिन वह ‘भारत के सबसे बड़े एक्शन हीरो’ के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे।
दरअसल शनिवार को पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी वर्ष समारोह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में निमंत्रण के बावजूद शत्रुघ्न सिन्हा के न पहुँचने पर राजनीतिक गलियारों में नकारात्मक चर्चा का माहौल काफी गर्म हो गया था। कार्यक्रम में शामिल न हो पाने के विषय में उन्होंने सफाई देते हुए कहा, “ये सब गलत चर्चाएं हैं, ऐसा कुछ भी नहीं है। मैं भारत के सबसे बड़े एक्शन हीरो, प्रिय प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए हमेशा मौजूद हूँ।” उन्होंने बताया कि उन्हें इस कार्यक्रम में आने का निमंत्रण थोड़ी देर से मिला।
उल्लेखनीय है कि शत्रुघ्न सिन्हा को पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी वर्ष समारोह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का निमंत्रण शुक्रवार को रात 10 बजे मिला था। निमंत्रण देरी से मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा, “चाहे मैं वहाँ था, या नहीं, लेकिन पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक मंच पर देखने की मेरी इच्छा आखिरकार पूरी हो गई।” बीजेपी सांसद ने कहा कि मैं काफी समय से यही देखने के लिए उत्सुक था और केवल यही उम्मीद करता हूं कि उनके बीच यह सौहार्द लंबे समय तक कायम रहे।