कल यानी 22 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वडोदरा के नवलखी मैदान में दिव्यांगों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत के लिए अप्रतिम तैयारियां की जा रही हैं। तमाम तैयारियों के बीच सबसे आकर्षित कर लेने वाला होगा विशाल मंच, जो 80 फीट लम्बा, 60 फीट चौड़ा और 7 फीट ऊंचा बनाया गया है।
कार्यक्रम को सुविधापूर्ण और आकर्षक बनाने के लिए 400 कारीगर रात-दिन लगातार काम कर रहे हैं।
चूंकि कार्यक्रम दिव्यांगों के लिए है, इसलिए उनमे अनुरूप सुविधाओं का भी बंदोबस्त किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले 50 हजार दिव्यांगों के लिए 1000 फीट लंबे और 332 फीट चौड़े वॉटर प्रूफ 3 भव्य डोम बनाए गए हैं।
मंच पर 27 दिव्यांगों के जाने के लिए रेम्प भी बनाया गया है। नवरात्रि के दूसरे दिन से डोम बनाने का काम शुरू हो गया था। 1000 सिलिंग फेन, 300 लाइट्स के साथ-साथ कूलर की भी व्यवस्था। कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले दिव्यांगों के लिए 2500 ट्राइसिकल, मोटर राइज ट्राइसिकल भी तैयार की गई हैं।