आनंद द्विवेदी,
यूपी के सीएम अखिलेश ने आज प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया। अखिलेश ने कानपुर जिले के घाटमपुर, सजेती में यमुना किनारे 1980 मेगावाट के पावर प्लांट का उद्घाटन शिलान्यास किया है। इस प्लांट में 660 मेगावाट की 3 यूनिट्स का निर्माण किया जाना है, जिसकी कुल लागत तकरीबन 17237.80 करोड़ रूपये तय की गई है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल, साध्वी निरंजन ज्योति समेत मुरली मनोहर जोशी ने दीप प्रज्जवलित किये। पावर प्लांट का भूमि पूजन कार्यक्रम भी हुआ। इस पावर प्लांट में मिनिमम पॉल्यूशन और लेटेस्ट टेक्नोलाँजी के साथ पर्यावरण को देखते हुए संयंत्र लगाये जाने हैं।
इसे नैवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड नाम दिया गया है जिसे नैवेली, एलएनसी, और यूपी विद्युत् निगम लिमिटेड के तत्वावधान में निर्मित किया जा रहा है।