सौम्या केसरवानी।Navpravah.com
गुजरात दौरे पर सोमवार को गांधी नगर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात गौरव यात्रा के समापन के मौके पर आयोजित किए गए गुजरात गौरव महासम्मेलन में कहा कि मैँ आज कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि कांग्रेस भाजपा के साथ विकास पर चुनाव लड़े।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस जीएसटी पर गुमराह कर रही है। मगर जीएसटी का फैसला भाजपा ने अकेले नहीं किया, बल्कि सभी राज्यों की सत्तारूढ़ दलों ने किया है और उसमें कांग्रेस भी शामिल रही है। पीएम ने आगे कहा, जीएसटी में अगर कोई खामी है तो सरकार उस खामी को दूर करने का प्रयास करेगी।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, चुनाव एक यज्ञ है और सतयुग से हम सुनते आए हैं कि जब भी यज्ञ होता है तो कोई न कोई रुकावट डालने वाले आते हैं। अभी हाल में राहुल गांधी गुजरात दौरे पर आए थे। गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं लंबे समय से इंतजार कर रहा था कि कांग्रेस विकास के नाम पर चुनाव लड़े, मगर कांग्रेस विकास के मुद्दे से भागती है और कांग्रेस ने कभी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई है।
प्रधानमंत्री ने कहा, हम अब आठ नवंबर को ब्लैक मनी मुक्त दिवस मनाएंगे और वे ब्लैक मनी दिवस मनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने 2 लाख 10 हजार शेल कंपनियों पर ताला लगा दिया है।