सौम्या केसरवानी।Navpravah.com
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार से पूर्वांचल के चार दिवसीय दौरे पर हैं, जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गृह जनपद गोरखपुर पहुँचे, अपने पूर्वांचल दौरे के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 643 करोड़ की करीब 66 परियोजनाओं की सौगात क्षेत्रवासियों को दिया।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में फर्टिलाइजर कारखाने का भूमिपूजन किया, उसके बाद मुख्यमंत्री योगी पिपराइच पहुंचे, जहाँ मुख्यमंत्री योगी ने 3500 टन की क्षमता वाली चीनी मिल का शिलान्यास किया, आज मुख्यमंत्री योगी सूबे के कुशीनगर जिले में पहुंचे, जहाँ उन्होंने तकरीबन 22 करोड़ की योजनाओं की सौगात जिलेवासियों को दीं और कार्यक्रम का संबोधन भी किया।
सीएम योगी ने अयोध्या पर बयान देते हुए कहा कि अयोध्या को दुनिया के नक्शे पर लाएंगे, दुनिया जानेगी औऱ देखेगी अयोध्या, हमारी आस्था-विरासत का प्रतीक है अयोध्या, ताज तो हिन्दुस्तानी मजदूरों के खून-पसीने से बना है।
उन्होंने आगे कहा कि अच्छा महंत ही अच्छा सीएम होता है, पूर्व सरकार ने केवल अपना विकास किया है, धर्म जाति के नाम पर बांटने वालों ने प्रदेश का बंटाधार कर दिया है। हम पूरे उत्तर प्रदेश का चौतरफा विकास करेगें। हम विकास की योजनाएं लगातार आगे ले आयेगें और सभी तबके के लोगों को लाभ पहुँचायेगें।