मोदी ने भगवान राम के जीवन के पहलुओं पर आधारित डाक टिकट किया जारी

modi-continues-his-postal-stamp-based-on-aspects-of-the-life-of-lord-rama
एनपी न्यूज़ नेट्वर्क । Navpravah.com
वाराणसी ।पीएम मोदी ने अपने बनारस दौरे के दौरान कई योजनाओ का शिलान्यास किया । इस मौके पर उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण डाक टिकट भी जारी किये ।
 नरेन्द्र मोदी ने भगवान राम के जीवन के विविध पहलुओं पर आधारित डाक टिकट संग्रह जारी किया। मोदी ने यहां तुलसी मानस मंदिर में टिकट संग्रह जारी करते हुए कहा, ‘यह पहला ऐसा टिकट संग्रह है जिसमें प्रभु रामचंद के जीवन के अनेक पहलुओं को अलग अलग टिकटों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘भगवान राम का जीवन हर व्यक्ति के लिए प्रेरक है।’
मोदी ने महात्मा गांधी का उल्लेख करते हुए कहा कि अगर हम महात्मा गांधी का स्मरण करें तो शिशुकाल से ही प्रभु राम उनके जीवन का एक मंत्र बन गये थे। उन्होंने कहा कि वह इस डाक टिकट का अनावरण दिल्ली में विज्ञान भवन या प्रधानमंत्री निवास पर कर सकते थे लेकिन फिर विचार आया कि नवरात्रि का पावन पर्व है और राम जी के जीवन में नवरा​त्रि और विजयदशमी का विशेष महत्व है। यहां तुलसीदास जी की स्मृतियां आज भी जीवंत है, इस टिकट के लोकार्पण के लिए ऐसे मानस मंदिर से बडी कोई जगह नहीं हो सकती है।
मोदी ने कहा कि हमारे देश और दुनिया में डाक टिकट का अपना एक महत्व रहा है। डाक ​​टिकट एक प्रकार से इतिहास को अपने में संजोये हुए है। डाक टिकट एक प्रकार से एंबेसडर का भी काम करता है। उन्होंने कहा कि कभी कभी डाक टिकट के संग्रह से पता चलता है कि किसी देश में किस प्रकार से बदलाव आया है। भारत का डाक विभाग भी लगातार इस प्रकार का योगदान देता रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.