मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने कहा, अभी पत्ते नहीं खोलूंगा

एनपी न्यूज़ डेस्क |Navpravah.com

मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने विधानसभा चुनावों पर प्रतिक्रिया देते हु कहा कि चुनाव परिणाम उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे हैं। उन्होंने राज्य में कांग्रेस के सरकार बनाने के बारे में पत्ते खोलने से इनकार कर दिया है।

संगमा ने कहा, परिणाम उम्मीदों के मुताबिक नहीं हैं लेकिन मुझे अब भी आशा है। क्या कांग्रेस मेघालय में फिर सरकार बना सकेगी। इस सवाल पर संगमा ने कहा कि फिलहाल वह अपनी पार्टी की योजना का खुलासा नहीं करेंगे।

60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा के चुनाव 27 फरवरी को हुए थे। कांग्रेस मेघालय में 2003 से सत्ता में है और संगमा 2010 से मुख्यमंत्री हैं, मणिपुर और गोवा में पिछले वर्ष त्रिशंकु विधानसभा बनने के बाद भाजपा ने वहां छोटी पार्टियों और निर्दलियों के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।

उधर, नेशनल पीपुल्स पार्टी ने विश्वास जताया है कि मेघालय में अगली सरकार वह बनाएगी, इसने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य के लोग बदलाव चाहते हैं। अब तक आए परिणामों और रुझानों के अनुसार राज्य में त्रिशंकु विधानसभा बनती नजर आ रही है।

संगमा के पुत्र कोनार्ड ने कहा, हमें उम्मीद है कि हम सरकार बनाने में सफल होंगे, लोग भ्रष्ट कांग्रेस सरकार से हताश हैं और बदलाव चाहते है। उपलब्ध परिणामों और रुझानों के अनुसार कांग्रेस ने नौ सीट जीती हैं तथा 11 अन्य पर आगे चल रही है। एनपीपी ने तीन सीट जीती हैं और 16 पर आगे चल रही है। भाजपा दो सीटों पर आगे है, छोटे दलों तथा निर्दलीय उम्मीदवारों ने छह सीट जीती हैं और 12 अन्य पर आगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.