एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने त्रिपुरा में बीजेपी को मिले बहुमत के लिए उसे कोई श्रेय देने से साफ इनकार कर दिया है। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के आए नतीजे के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि त्रिपुरा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की हार हुई है।
तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, त्रिपुरा में यह बीजेपी की जीत नहीं है, बल्कि माकपा की हार है। उसे अंहकार, अनैतिकता और पूरी तरह आत्मसमर्पण के कारण यह हार देखने को मिली है।
उन्होंने कहा कि अगर माकपा ने आत्मसमर्पण नहीं किया होता तो तस्वीर कुछ अलग होती। ममता बनर्जी का यह बयान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ओर से कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में सरकार बनाने का दावा करने के बाद आया है। शाह ने कहा था कि बीजेपी का स्वर्ण युग कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में सरकार बनाने के साथ शुरू होगा और यह तय है कि बीजेपी इन तीनों राज्यों में आने वाले दिनों में सरकार बनाएगी।
उधर, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने बीजेपी पर विधानसभा चुनाव जीतने के लिए धन व बाहुबल का बेजा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। येचुरी ने त्रिपुरा के लोगों को चेताया कि चुनाव में बेहिसाब पैसे बहाने वाले इसकी भरपाई के लिए जमकर सरकारी खजाना लूटेंगे और उसमें से आपको कुछ नहीं देंगे, बल्कि आपकी जेब ढीली करने के तरह-तरह के तरीके ढूंगेंगे, जैसा केंद्र में मोदी सरकार कर रही है।
अपने सिलसिलेवार ट्वीट में येचुरी ने कहा, हम न केवल त्रिपुरा में, बल्कि पूरे देश में बीजेपी और इसके विभाजनकारी एजेंडे का विरोध करना लगातार जारी रखेंगे।
All politics