शिखा पाण्डेय,
मेरठ प्रशासन द्वारा चलाये गए डिमॉलिशन अभियान के तहत अवैध कॉम्पलेक्स ढहाने की प्रक्रिया में एक बिल्डिंग के ध्वस्त हो जाने से पांच लोगों से अधिक की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, प्रशासन ने शॉपिंग कॉम्पलेक्स में डिमॉलिशन अभियान चलाया हुआ था जो अवैध निर्माण ढहा रहा था। यह दुर्घटना सदर बाज़ार इलाके में हुई है।
बताया जा रहा है कि अवैध कॉम्पलेक्स में लोगों को हटाए बिना ही अतिक्रमण हटाया गया। खबरों के मुताबिक लोग कॉम्पलेक्स से सामान निकाल ही रहे थे कि अतिक्रमण को ढहा दिया गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया।
लोगों के दबे होने की खबर सुनकर कैंटोनमेंट बोर्ड के कर्मचारी मौके से भाग गए। हालांकि बचाव कार्य जारी है। मौत के बाद क्षेत्र के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। सूत्रों के अनुसार अतिक्रमण हटाने पहुंचे अमले ने पहले लोगों को कॉम्पलेक्स से दूर हटने की सूचना नहीं दी थी।
मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। रेस्क्यू के लिए नेशनल डिसास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम भी पहुंची है। मलबे से लोगों को निकालने का काम जारी है।