अभिजीत मिश्र,
जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी बुरहान के एनकाउंटर के बाद घाटी में तनाव का माहौल है। इस तनाव के मद्देनज़र पवित्र अमरनाथ यात्रा अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना न घटे। पुलवामा और श्रीनगर में कर्फ्यू के साथ ही बोर्ड की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।
किसी भी तरह का विवाद न पनपे, इसलिए कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं, साथ ही कश्मीर के दक्षिणी इलाके में मोबाइल फोन सेवाओं पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कश्मीर के त्राल इलाके को छोड़कर अन्य इलाकों में शांति का माहौल है।
जवानों ने कल हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी को अनंतनाग में ढेर कर दिया, जिसके बाद उसके गृहनगर त्राल में लोगों ने व्गिइर्राओढ़ प्रदर्शन भी किया। इस आतंकी पर सरकार ने 10 लाख रूपए का ईनाम रखा था। जानकारी के मुताबिक़ उसने 2011 में हिज्बुल ज्वाइन किया था।
यह आतंकी पिछले तीन साल से कश्मीर में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। दक्षिण कश्मीर में वह काफी सक्रिय था। इसलिए सरकार ने इस इलाके में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है, जिससे किसी भी तरह का विवाद उग्र न होने पाए। यह आतंकी कश्मीरी युवाओं को बहकाता था उन्हें आतंक के रास्ते पर जाने के लिए प्रेरित करता था।