अमित द्विवेदी,
मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह को न्यायालय ने राहत दी है। मऊ न्यायालय ने सिंह को 50-50 हजार के दो निजी मुचलके पर ज़मानत दे दी है।
सिंह मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद फरार थे। गत 29 जुलाई को सिंह बिहार के बक्सर इलाके से धरे गर। एसटीएफ ने दयाशंकर को मॉडल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार क़िया। गौरतलब है कि सिंह के विवादित बयान से भाजपा की भी काफी किरकिरी हुई थी। जब शिकंजा कसता नज़र आया तो सिंह फरार हो गए।
दयाशंकर को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय भेजा गया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद ही सिंह ने मायावती पर अभद्र टिप्पणी की, जिसके लिए उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी माफी मांगनी पड़ी थी।