शिखा पाण्डेय,
रियो ओलंपिक में तीरंदाज़ी में अतनु दास के शानदार प्रदर्शन की ख़ुशी के साथ भारत के लिए एक दुखद समाचार भी आया। तीरंदाजी की महिलाओं की टीम से दीपिका कुमारी, जिनसे सभी को जीत की उम्मीद थी, क्वालीफाइंग राउंड में निशाने से चूक गईं। दीपिका 720 में 640 के स्कोर के साथ 20वें स्थान पर रह गईं।
ब्राजील की ऐतिहासिक सांबा स्ट्रीट पर शुरू हुए ओलंपिक खेलों की तीरंदाजी स्पर्धा के क्वालीफिकेशन राउंड में अतनु दास ने अपना धैर्यपूर्ण प्रदर्शन कर पांचवां स्थान हासिल किया। वे 36 तीरों के बाद 10वें स्थान पर चल रहे थे, लेकिन बाकी बचे 36 तीरों में कोलकाता के इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने जोरदार वापसी की। उन्होंने आखिरी 36 तीर में 23 परफेक्ट 10 बनाए और 720 में से 683 अंक जुटाकर पांचवां स्थान प्राप्त किया।
अनुत ने पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लिया है। भारतीय तीरंदाजी टीम में दास एकमात्र पुरूष सदस्य हैं। दास अब एलिमिनेशन राउंड की शुरूआत नेपाल के 60वें नंबर के जीतबहादुर मुकतान के खिलाफ करेंगे। अनुत व दीपिका के अलावा अपने तीसरे ओलंपिक में शामिल वरिष्ठ तीरंदाज बोमबायला देवी लैशराम ने 638 का स्कोर किया और 24वें स्थान पर रहीं तथा लक्ष्मीरानी माझी 614 अंकों के साथ 43वें स्थान पर रहीं। अपने आठवें ओलंपिक स्वर्ण पर निगाहें जमाए तीन कोरियाई खिलाड़ी शीर्ष तीन स्थानों पर काबिज रहे।