सौम्या केसरवानी,
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार 16 दिसम्बर को दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
मायावती ने नोटबंदी पर कहा कि केंद्र सरकार को नोटबंदी की कमियों को दूर करना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी को जनता की समस्याएं और तकलीफ समझनी चाहिये। नोटबंदी से देश में हालात लगातार ख़राब हो रहे हैं।
मायावती ने आगे कहा कि कानून-व्यवस्था ख़राब हुई, तो प्रधानमंत्री जिम्मेदार होंगे। नोटबंदी से अब तक 100 से ज्यादा लोग मर चुके हैं। नोटबंदी के हालातों के लिए बैंक मैनेजरों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और नोटबंदी की वजह से मरने वालों की केंद्र सरकार ने कोई मदद भी नहीं की है।