अमित द्विवेदी,
भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि 50 दिन के अंदर नोटबंदी के चलते हो रही परेशानियां समाप्त हो जाएंगी। बैठक में बोलते हुए पीएम ने स्पष्ट किया कि 8 नवम्बर के पहले खातों के रिकॉर्ड की जांच नहीं की जाएगी।
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कहा कि विपक्ष के लोग बेवजह हंगामा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता को परेशानी हो रही है, लेकिन देशहित में किसी ने रोष नहीं प्रकट किया। वहीं कालेधन वाले सांस नहीं ले पा रहे हैं और सबसे ज़्यादा शोर भी यही मचा रहे हैं।
पीएम ने विपक्षी दलों को भी निशाना बनाते हुए कहा कि इन लोगों के लिए पार्टी देश से ज़्यादा मायने रखती है, जबकि हमारे लिए देश महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग बेईमानों के साथ मिल गए हैं। पीएम ने कहा कि नोटबंदी का प्रस्ताव 1971 में आया था, लेकिन 40 साल से ज्यादा बीतने के बाद भी किसी सरकार ने इस फैसले को लागू नहीं किया।
पीएम ने नोटबंदी के फैसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान की तारीफ की। गौरतलब है कि नीतीश कुमार नोटबंदी के फैसले की तारीफ करते हुए कहा था कि केंद्र सरकार बेनामी संपत्ति वालों पर भी कार्रवाई करे। पीएम ने नोटबंदी पर उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक की भी तारीफ की।