सौम्या केसरवानी,
बहुजन समाज पार्टी की ‘महारैली’ रविवार को इलाहाबाद में हुई, जहाँ मायावती ने एक अपार जनसभा को संबोधित किया। रविवार को इलाहाबाद की परेड ग्राउंड रैली में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार गलत नीतियों की वजह से सत्ता से बाहर हुई है, यूपी की जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएगी।
कांग्रेस के सवर्णों के आरक्षण की बात पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ आरक्षण देने का ढोंग कर रही है। बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस की यूपी चुनाव में मुख्यमंत्री उम्मीदवार शीला दीक्षित पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित ने दिल्ली में यूपी-बिहार के लोगों का अपमान किया।
सिर्फ बसपा ने ही सभी धर्मों के लोगों का भला किया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी महारैली में सूबे के मुस्लिम वोट बैंक को खुश करने की भी कोशिश की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुस्लिमों पर भी अत्याचार बढ़े हैं। गोहत्या, लव जिहाद जैसे मुद्दों पर सूबे के मुस्लिमों पर अत्याचार किया जा रहा है। बसपा सरकार सही धर्मों का सम्मान करती है।
मायावती ने कहा कि आतंकवाद के नाम पर भी मुस्लिम युवकों का शोषण किया जाता है। बसपा मुस्लिमों के शोषण की कड़ी निंदा करती है। बसपा नेताओं के मुताबिक इस रैली में करीब 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए। इस रैली मे करीब 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी।