सौम्या केसरवानी,
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया से बातचीत की, जिसमें बसपा सुप्रीमो ने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर पीएम मोदी पर हमला किया।
राज्यसभा सदन की कार्रवाई स्थगित होने के बाद सदन से बाहर आने पर मायावती ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश की 90 फ़ीसदी जनता लाइनों में खड़ी है। देश की जनता को नोटबंदी के फैसले से बहुत समस्या हो रही है।
नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलने वाली मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार ने नोटबंदी का फैसला जल्दबाजी में लिया है और इस जल्दबाजी के फैसले के लिए प्रधानमंत्री को देश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए।
मंगलवार को शीतकालीन सत्र का छठवां दिन था। सत्र के छठे दिन भी राज्यसभा की कार्यवाही कई बार बाधित हुई।