गायत्री और राजकिशोर के करीबी होने के प्रश्न पर मुलायम ने कहा, “सबको मैंने ही मंत्री बनाया है। इसलिए सरकार के सभी मंत्री मेरे करीबी हैं।” मुलायम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बेहतर काम कर रही है और ऐसे में मंत्रियों पर किसी तरह के आरोप नहीं लगने चाहिए। उन्हें भ्रष्टाचार से दूर रहना चाहिए।
गौरतलब है कि कल बर्खास्त किये गये खनन मंत्री गायत्री प्रजापति मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते हैं। उनपर भ्रष्टाचार के तमाम आरोप लगे हैं और उनकी बर्खास्तगी की मांग भी विपक्ष करता रहा है।
मुलायम ने कहा कि वे लगातार कहते रहे हैं कि मंत्री बेदाग रहें, तभी जनता वोट देगी। सपा अध्यक्ष ने कहा, गायत्री और राजकिशोर मंत्री भले ही नहीं रहे, पर हमारे विधायक हैं। इसलिए यह लोग मिलना चाहेंगे, तो वह जरूर मिलेंगे।
आपको बता दें कि गायत्री प्रसाद प्रजापति और राजकिशोर सिंह की बर्खास्तगी के बीच कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से मिले थे। अब मुलायम भले ही इस बात की जानकारी होने से इनकार करें, पर उन दोनों की मुलाक़ात को मंत्रियों की बर्खास्तगी पर पार्टी में एक राय बनाने से जोड़ कर देखा जा रहा है।