पूरे कश्मीर में ईद के मौके पर कर्फ्यू, सुरक्षाबलों की फ़ायरिंग में एक शख़्स की मौत

शिखा पाण्डेय
ईद-उल-अजहा(बक़रीद) त्योहार के अवसर पर जम्मू-कश्मीर से आज फिर हिंसा की ख़बर आई है। बांदीपुर इलाक़े में सुरक्षाबलों की फ़ायरिंग में एक शख़्स की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं।

उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा में ईद की नमाज़ के बाद हुए विरोध प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इसमें एक 24 साल के युवक की मौत हो गई। युवक का नाम मुर्तजा बताया जा रहा है। इन सबके बीच कर्फ्यू जारी है।

कश्मीर में करीब दो महीने से फैले अशांति के माहौल को देखते हुए बकरीद के मौके पर कोई अप्रिय घटना न हो, इसलिए घाटी के सभी 10 ज़िलों में कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया था। इस दौरान सुरक्षाबल चॉपर और ड्रोन से भी नज़र रख रहे हैं, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम न दिया जा सके।

कश्मीर में वर्ष 1990 में आतंकवाद शुरू होने के बाद संभवत: यह पहली बार है जब ईद के मौके पर कर्फ्यू लगाया गया है। सूत्रों ने कहा कि हेलीकॉप्टर और ड्रोन आसमान से पैनी नजर रखेंगे और कुछ क्षेत्रों में लोगों के एकत्रित होने की स्थिति में सुरक्षाबलों को पूर्व चेतावनी देंगे।

ईद के अवसर पर ईदगाह और हजरबल धार्मिक स्थलों पर ईद के मौके पर लोगों को एकत्रित होने की अनुमति नहीं होगी। सूत्रों ने कहा कि हालांकि लोगों को स्थानीय मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ने की अनुमति होगी। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला कल संयुक्त राष्ट्र के स्थानीय कार्यालयों तक अलगाववादियों के मार्च के आह्वान को ध्यान में रखकर किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सेना से तैयार रहने के लिए कहा गया है और अगर घाटी में हिंसा होती है तो सेना मोर्चा संभालेगी। उन्होंने कहा कि सेना के जवानों की ग्रामीण क्षेत्रों के उन स्थानों पर पहले ही तैनाती की गई है, जहाँ हिंसक प्रदर्शनों का इतिहास रहा है।

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर सरकार ने सोमवार से ही सभी टेलीकॉम नेटवर्क को इंटरनेट सेवाएं तथा सरकारी बीएसएनएल के अलावा सभी को मोबाइल सेवाएं 72 घंटे तक बंद रखने का आदेश दिया है। राज्य के मौजूदा तनावपूर्ण माहौल को ध्यान में रखते हुए एहतियातन यह कदम उठाया गया था

हालांकि पोस्टपेड बीएसएनएल कनेक्शन को इस दायरे से बाहर किया गया है, क्‍योंकि इसे मुख्य रूप से पुलिस, सेना और सरकारी अधिकारियों द्वारा प्रयोग किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.