एनपी न्यूज़ नेट्वर्क । Navpravah.com
जिस हनीप्रीत की तलाश ने हरियाणा सरकार व पुलिस की हालत पतली कर के रख दी, उसकी गिरफ्तारी में कथित सहायता करने वाली पंजाब पुलिस को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कठघरे में खड़ा कर दिया है। खट्टर ने हनीप्रीत की गिरफ्तारी पर पंजाब पुलिस की भूमिका को संदिग्ध बताया है। अब इधर भाजपा, उधर कांग्रेस, दोनों राज्यों के बीच सियासी घमासान शुरू हो चुका है।
खट्टर ने पंजाब पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 38 दिनों तक हनीप्रीत के गायब रहने में पंजाब पुलिस का हाथ है। पंजाब पुलिस को हनीप्रीत के छुपने के ठिकाने की खबर थी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया। मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा, “हनीप्रीत से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में ही साफ हो जाएगा कि उसके गायब होने में पंजाब पुलिस की क्या भूमिका रही है।
उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत इस समय 6 दिनों की पुलिस हिरासत में है। हरियाणा पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है। आज हरियाणा पुलिस पूछताछ के लिए हनीप्रीत को पंजाब के संगरूर ले गई थी। हालांकि वहाँ पहुँच कर हनीप्रीत ने कहा कि उसे याद नहीं कि वो कभी इस जगह पर आयी थी। आपको बता दें कि हनीप्रीत को मंगलवार को पंजाब में जिरकपुर-पटियाला मार्ग से गिरफ्तार किया गया था।