पीयूष चिलवाल | Navpravah.com
यह अजीबोगरीब वाकया है चंडीगढ़ का, जहां एक व्यक्ति ने पुलिस पर मानहानि का मुकदमा कर दिया है।
दरअसल अक्टूबर 16, 2014 को चंडीगढ़ पुलिस ने हरविंदर सिंह का ड्रिंक एंड ड्राइविंग के अपराध में चलान कर दिया था। हरविंदर सिंह का कहना है कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी में कभी भी शराब को हाथ नहीं लगाया और वे राधास्वामी जी के अनुयायी हैं।
अगस्त 13 तारीख को सुनवाई में अदालत ने पुलिस को जवाब दाखिल करने का वक़्त दिया है। सेक्टर 16 के पास पुलिस द्वारा लगाए गए इस चलान को हरविंदर ने कोर्ट में चुनौती दी जहां फाॅरेन्सिक रिपोर्ट भी नेगेटिव निकली।
हरविंदर के वकील सुरेश कुमार का कहना है कि अभियोग पक्ष द्वारा कोर्ट में न तो जवाब दाखि़ल किया गया और ना ही साक्ष्य प्रस्तुत किये गए।
अदालत ने हरविंदर को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया और मानहानि के मुकदमे की सुनवाई शुरू कर दी। 10 लाख का दावा ठोकने वाले हरविंदर कहते हैं कि इस आरोप से उनकी छवि को काफी नुकसान पहुंचा है, उनकी भावनाएं आहत हुई हैं और उनकी मानसिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ा है।