सौम्या केसरवानी,
शराब कारोबारी और किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट ने कहा कि विजय माल्या कोर्ट के आदेशों का सम्मान नहीं कर रहे हैं। कोर्ट ने ये भी कहा कि पिछली सुनवाई के दौरान माल्या ने कहा था कि वह भारत आना चाहते हैं, लेकिन उनका पासपोर्ट जब्त है। लेकिन ये सब कहना दिखावा मात्र था।
कोर्ट न यह भी आदेश दिया है कि लन्दन में रह रहे विजय माल्या को भारतीय विदेश मंत्रालय वारंट भेजे और बार-बार फरमान सुनाए जाने के बाद भी माल्या कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि माल्या की पेशी के लिए जल्द कड़े कदम उठाने की जरूरत है।
इससे पहले माल्या के वकील ने कोर्ट को बताया था कि उनके मुवक्किल देश लौटने की हालत में नहीं हैं।वकील ने ये भी बताया कि विजय माल्या का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है।
गौरतलब है कि विजय माल्या पर 7.5 करोड़ रुपये के चेक बाउंस के मामले में चार केस दर्ज है। माल्या पर ये केस दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने दर्ज कराये गये हैं। इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट माल्या को भगोड़ा घोषित कर चुका है।