शिखा पाण्डेय,
कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सीमा पर तनाव कम करने के विषय में मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि कश्मीर के लोग बेहद पीड़ा एवं व्यथा से गुजर रहे हैं, तथा समय आ गया है कि उन तक पहुंचा जाए और उनके घावों पर मरहम लगाया जाए।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति तथा सीमा पर व्याप्त तनाव को लेकर प्रधानमंत्री के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा,” राजनीतिक, आर्थिक एवं विकास स्तर पर पर्याप्त पहल के जरिये कश्मीर के लोगों की पीड़ा को कम करना आवश्यक है।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि वे मौजूदा स्थिति को एक अवसर के रूप में देखें व जम्मू कश्मीर की जनता से सीधा संपर्क साधें।
पड़ोसी मुल्क के साथ जारी भीषण तनाव की स्थिति पर उन्होंने कहा, ‘‘आज राज्य के सीमाई क्षेत्रों से सैकड़ों परिवारों का पलायन हो रहा है। उन्हें क्षेत्र में मौजूद तनावपूर्ण स्थिति के कारण बेहद मुश्किल स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।’’
सीमा पर व्याप्त स्थिति को लेकर अपनी चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने तनाव को कम करने की जरूरत पर बल दिया क्योंकि क्षेत्र में अशांति एवं टकराव से राज्य के लोग सबसे ज्यादा कष्ट उठाते हैं। महबूबा ने मोदी के साथ राज्य के समग्र विकास परिदृश्य तथा 80, हजार करोड़ रूपये के प्रधानमंत्री विकास कार्यक्रम के तहत परियोजनाओं को जल्द लागू करने के उपायों के बारे में भी चर्चा की।