अनुज हनुमत,
एक तरफ 500 और 1000 के नोटों पर बैन के बाद बवाल मचा हुआ है। वहीं दूसरे ओर एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक नेता जी लाखों रूपये के साथ पकड़े गये हैं। मामला महाराष्ट्र का है, जहाँ बीजेपी मंत्री सुभाष देशमुख की गाड़ी से करीब 91 लाख रुपए बरामद किये गए हैं।
महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने बीजेपी मंत्री सुभाष देशमुख की गाड़ी से बरामद करीब 91 लाख रुपए के ऑडिट के आदेश दे दिए हैं। मंत्री की गाड़ी से बरामद कैश, बैन किए गए 500 और 1000 के नोटों में थे। नोट बरामद होने के बाद मंत्री देशमुख ने सफाई दी थी कि रुपए लोकमंगल कोऑपरेटिव बैंक से जुड़े रहे हैं। निगम चुनावों के मद्देनजर सभी गाड़ियों की तलाशी लेते वक्त ये नोट बरामद हुए थे।
बहरहाल, विपक्षी दल कांग्रेस और एनसीपी ने सुभाष देशमुख को कैबिनेट से बाहर किए जाने की मांग की है। विपक्ष की मांग है कि राज्य बीजेपी नेताओं के अकाउंट की ट्रांजेक्शन की इनकम टैक्स से जांच कराई जाए। एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि कैश रिकवरी से यह बात साफ हो गई है कि बीजेपी नेता काले धन की कमाई में लिप्त हैं। मलिक ने मांग की कि देशमुख को कैबिनेट से बाहर कर गिरफ्तार किया जाए।
दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस्मानाबाद म्युनिसिपल स्क्वॉड द्वारा मंत्री की गाड़ी से कैश बरामद किए गए थे। समाचार एजेंसी पीटीआई ने मंत्री से बात करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। मंत्री के करीबी ने बताया कि वह अभी शहर से बाहर हैं। इस मामले के सामने के बाद विपक्ष को बैठे बिठाए मोदी सरकार को घेरने का मौका मिल गया है।