शिखा पाण्डेय,
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अपने आरोपों की गठरी में से अब एक नया आरोप ढूंढ निकाला है। अब केजरीवाल ने दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रणाली को ‘अति विचित्र’ बताया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इस केंद्रीय विश्वविद्यालय में शहर के विद्यार्थियों के लिए ही कोटा न होने पर प्रश्न उठाया है।
केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, “दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश की प्रणाली अति विचित्र है। यहां न ही स्थानीय लोगों के लिए कोई कोटा है और न ही अंकों को सामान्य करने की कोई व्यवस्था।”
मुख्यमंत्री के इस बयान से कुछ दिनों पहले उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर सुझाव दिया था कि दिल्ली के विद्यार्थियों को दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले में दूसरे राज्यों के विद्यार्थियों के मुकाबले प्राथमिकता दी जानी चाहिए। ईरानी को लिखे पत्र में सिसोदिया ने कहा था कि दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया में विसंगतियों के चलते दिल्ली के लाखों विद्यार्थी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं क्योंकि अन्य राज्यों के शिक्षा बोर्ड से आने वाले आवेदकों के अंक दिल्ली के विद्यार्थियों की तुलना में अधिक होते हैं।