मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने कहा, पोर्न साइट्स की वजह से बढ़ रही हैं रेप की घटनाएं

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

देश में बढ़ती रेप की घटनाओं पर जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं इन मामलों पर नेताओं के अजीबो-गरीब बयान आ रहे हैं। अब मध्‍यप्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ऐसी घटनाओं के लिए पोर्न साइट्स को जिम्‍मेदार ठहराया है।

भूपेंद्र सिंह का कहना है कि उन्‍होंने एक सर्वे में कराया था। जिसमें पोर्न साइट्स ऐसे मामलों का प्रमुख वजह बनकर सामने आई थी, इसके साथ ही राज्‍य मंत्री ने कहा कि उन्‍होंने ऐसी 25 साइट्स को बंद करवा दिया है और उन्‍होंने पोर्न साइट्स को बैन करने की मांग भी की है।

कठुआ और उन्‍नाव मामला अभी सुलझा भी नहीं था, कि 21 अप्रैल को इंदौर में पांच महीने की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना ने पूरे देश को हिला दिया था। इस जघन्‍य अपराध से फिर से जनता का गुस्‍सा उबल उठा।

बारह साल से कम उम्र की बच्चियों से बलात्कार के मामलों में दोषियों को मृत्युदंड सहित सख्त सजा के प्रावधान वाले अध्यादेश पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कल हस्ताक्षर कर दिया था, गजट अधिसूचना में कहा गया है। संसद का सत्र अभी नहीं चल रहा है और राष्ट्रपति इस बात से संतुष्ट हैं कि जो परिस्थितियां हैं उनमें यह आवश्यक था कि वह तत्काल कदम उठाएं।

इसमें 16 वर्ष से कम आयु की किशोरियों और 12 वर्ष से कम आयु की बच्चियों से बलात्कार के दोषियों के खिलाफ सख्त दंड का प्रावधान किया गया है। इसके तहत 12 साल से कम उम्र के बच्चियों से दुष्कर्म के दोषियों को अदालतों द्वारा मौत की सजा देने की बात कही गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.