लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के व्यापारियों पर हमले तेज हो गए हैं। मंगलवार रात नकाबपोश बदमाशों ने परचून दुकानदार को गोली मार दी। घायल व्यापारी के पास से बदमाशों ने स्कूटी और डिग्गी में रखे 35 हजार रुपये लूट लिए। घायल व्यापारी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस को अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। आपको बता दें, बीते शनिवार को पान-मसाला दुकानदार को गोली मारकर हुई लूटपाट की घटना सामने आई थी।
यह घटना बंथरा थानाक्षेत्र है है। यहां के औरावा गांव निवासी ललित नारायण शुक्ला (38) की बंथरा थाने के ही पास परचून की दुकान हैं। रोज की तरह मंगलवार की रात करीब 8 बजे वह दुकान बंद कर स्कूटी से घर जा रहे थे। थाने से करीब 150 मीटर आगे जाने पर एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने ललित पर अचानक धावा बोल दिया और उनकी स्कूटी छीनने लगे।
ललित नारायण हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों से भिड़ गए, जिन्हें बदमाशों ने धक्का देकर गड्ढ़े में धकेल दिया। इसके बाद डिग्गी में रखी नगदी निकाल ली और फिर स्कूटी समेत भागने लगे। ललित नारायण ने शोर मचाते हुए उनका पीछा किया तो एक ने बदमाश ने उन्हें गोली मार दी। गोली ललित के दाएं जांघ में लगी। ललित ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना देनी चाही, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद उन्होंने घरवालों को जानकारी दी।
थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। इसके बाद दुकानदार को थाने ले जाया गया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने छानबीन की, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश दुकान से ही ललित के पीछे लगे थे और रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया है।