एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
केरल में निपाह विषाणु से संक्रमित मरीजों की देखभाल करते हुए अपनी जान गंवाने वाली नर्स के पति को प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरी देने का फैसला किया गया है।
इतना ही नहीं, प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि नर्स के दोनों बच्चों के नाम 10-10 लाख रुपए बैंक खाते में जमा कराए जाएंगे, प्रदेश सरकार ने निपाह के संक्रमण में आकर जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों को भी 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने का फैसला भी लिया है।
निपाह संक्रमित मराजों की देखभाल करने के दौरान नर्स लिनी भी इसके संक्रमण की शिकार हो गई थी, नर्स ने मौत से पहले अपने पति को एक पत्र लिखकर भावुक संदेश दिया, ‘मैं जा रही हूं.. आपको हमारे बच्चों का भी ख्याल रखना है।’
लिनी पुतुसेरी ने मलयालम भाषा में संक्षिप्त नोट में जो भावुक संदेश लिखा था, वह नोट सोशल मीडिया पर खूब साझा किया जा रहा है जिसे पढकर लोग भावुक हो रहे हैं।
परिवार से सलाह मशविरा करने के बाद अधिकारियों ने लिनी का अंतिम संस्कार किया, ऐसा ऐहतियाती कदम उठाने के लिए किया गया ताकि अगर विषाणु हो तो वह फैल नहीं पाए।
निपाह विषाणु के कारण उत्तरी केरल के कोझिकोड़ और मलप्पुरम जिलों में अब तक दस लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने फेसबुक के जरिये मौतों पर शोक जताया है।