एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पेट्रोल और डीजल की कीमत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, जिससे की लोगों में रोष है, अब इसी के बीच पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज इसी के संबध में केंद्र सरकार को घेरा है।
चिदंबरम ने आज ट्वीट कर बताया कि सरकार चाहे तो एक लीटर पेट्रोल की कीमतों में 25 रुपये लीटर तक की कमी की जा सकती है, पी चिदंबरम ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने से केंद्र सरकार प्रति लीटर पेट्रोल पर 15 रुपये बचा रही है।
सरकार एक लीटर पेट्रोल की कीमत 25 रुपये तक कम कर सकती है, लेकिन सरकार यह करना नहीं चाहती, अगर सरकार यह कदम उठाती है तो इससे आम आदमी को काफी राहत मिलेगी, सरकार पेट्रोल की कीमत में 1 से 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती करके लोगों के साथ धोखा करेगी।
दिल्ली में 23 मई को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है, अगर सरकार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की सलाह पर अमल करती है तो एक पेट्रोल की कीमत 25 रुपये कम होकर 52 रुपये पर आ सकती है।
वहीं, मुंबई में पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 84.99 रुपये प्रति लीटर हो गया है, मुंबई में डीजल 28 पैसे महंगा होकर 72.75 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की तेल कंपनियों के साथ आज बैठक होने की उम्मीद जताई जा रही है, सूत्रों के अनुसार, सरकार जानना चाहती है कि तेल कंपनियों के पास कितना स्टॉक है।