अमित द्विवेदी,
इटावा (उत्तर प्रदेश) के लायन सफारी में 2 शेरों की मौत से सपा मुखिया मुलायम सिंह लोकसभा में काफी दुखी नज़र आए। उन्होंने अपना दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए जो 2 शेर उत्तर प्रदेश को दिए थे, उनकी मृत्यु हो गई।
इस घटना से आहत मुलायम सिंह ने कहा कि मैं चाहता हूँ कि इस घटना की जांच भी कराई जाए और राज्य को अच्छे डॉक्टर्स भी दिए जाएं, जिससे वन्य जीवों की मृत्यु की औसत को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि जांच से यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि इसमें गलती क्या हो रही है।
सदन में मुलायम सिंह यादव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब मैंने और अखिलेश ने उनसे शेर मांगे थे। हमने उनसे जितने शेर मांगे, उतने शेर उन्होंने दे दिये। इसके लिए मैं मोदी साहब को धन्यवाद देना चाहता हूं ’
इस मामले पर पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे ने कहा कि मुलायम सिंह जी के प्रति उनकी काफी श्रद्धा है। लोहिया के सोच के आज वह वाहक हैं। उन्होंने जो विषय उठाया है, वह गंभीरता से उठाया है। उन्होंने कहा कि हम जांच कराएंगे। लेकिन देखना यह भी होगा कि शेरों की मौत हुए कितने दिन हुए। क्योंकि यदि समय ज़्यादा हुआ होगा, तो पता लगा पाना थोड़ा कठिन होगा।