नृपेंद्र मौर्या। navpravah.com
नई दिल्ली। समन पर समन मिलने के बाद भी कोर्ट में हाजिर न होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज एवेन्यू राउज कोर्ट में पेश हुए, जहां से उन्हें 15000 मूल्य के जमानती बांड और एक लाख निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई। केजरीवाल ने एक्साइज पॉलिसी के खिलाफ राइज रेवेन्यू कोर्ट में चुनौती दी थी।
आपको बता दें कि केजरीवाल को ये जमानत शराब नीति केस में नहीं, बल्कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिए गए बार बार समन के बावजूद न पेश होने पर मिला हैं। अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय अब तक 8 समन जारी कर चुका है। हालांकि अरविंद केजरीवाल एक बार भी जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। इसके बाद जांच एजेंसी ने कोर्ट में सीएम केजरीवाल के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज करवाईं हैं। इसी मामले में उनकी पेशी थी। शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आज पेशी हुई। ED की याचिका पर कोर्ट ने उन्हें 7 मार्च को समन जारी किया था।
राउज एवेन्यू कोर्ट ने श्री केजरीवाल को आज पेशी के लिए बुलाया था। हालांकि दिल्ली के सीएम ने कोर्ट में याचिका दायर की थी कि उन्हें आज कोर्ट में पेशी के लिए छूट दी जाए और उनके वकीलों को पैरवी का मौका दिया जाए। इस तरह केजरीवाल की तरफ से दो वकील रमेश गुप्ता और राजीव मोहन पेश हुए।
इससे पहले कल तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। ED ने दिल्ली शराब घोटाला केस में कविता के आवास पर छापेमारी की थी। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रेड के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।