सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
आजकल एक तस्वीर सोशल मीडिया काफी तेजी से वायरल हो रही है, इसमें बुजुर्ग महिला के साथ स्कूल की एक बच्ची दिख रही है, जो बिलख-बिलख कर रो रही है।
सोशल मीडिया पर लोग यह लिखते हुए इस फोटो को वायरल कर रहे हैं कि, तस्वीर में दिख रही बच्ची स्कूल की तरफ से सहपाठियों के साथ एक वृद्धाश्रम देखने पहुंची थी, उसी दौरान संयोग से उस बच्ची को अपनी दादी मिल गईं, दोनों एक-दूसरे को देख कर रोने लगे।
लड़की अपने माता-पिता से जब भी दादी के बारे में सवाल करती थी तो जवाब मिलता था कि वह रिश्तेदार के यहां गई हैं, सवाल है कि यह किस तरह का हम समाज बना रहे हैं? क्या हम संवेदन शून्य होते जा रहे हैं.. और देखते ही देखते इस भावुक तस्वीर को लोग वायरल करने लगे।
इस तस्वीर के वायरल होने के बाद ट्वीटर और फेसबुक पर आम लोगों की हजारों प्रतिक्रिया आने लगीं! तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए क्रिकेटर हरभजन सिंह ने लिखा, “ऐसे लोगों पर शर्म आती है..” ऐसे ही एक वायरल ट्वीट को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी रीट्वीट कर प्रतिक्रिया जताई।
इस तस्वीर के वायरल होने के बाद जब एक निजी चैनल ने इसका हमने टेस्ट किया तो खोजबीन में पता चला कि यह तस्वीर गुजरात के अहमदाबाद की है, यह तस्वीर 11 साल पुरानी है और इसे 12 सितंबर 2007 को खींचा गया था।
खोजबीन में पता चला कि, “गुरु नानक चंद्रकेतु पंड्या उच्च विद्यालय” की छात्रा रहीं भक्ति पांचाल (पोती) की है, भक्ति उस समय अपने स्कूल की तरफ से सहपाठियों के साथ “मणिलाल गांधी वृद्धा आश्रम” देखने पहुंची थीं, और इस भावुक क्षण को अपने कैमरे में एक अख़बार में काम करने वाले फोटोग्राफर कल्पित भचेच ने कैद कर लिया था।
लेकिन 11 साल बाद एक बार फिर से यह तस्वीर अचनाक इतना वायरल क्यों होने लगी? इसका पता लगाने के लिए कल्पित भचेच बात की गती तो उन्होंने बताया, ‘यह वायरल तस्वीर 2007 की है, यह तस्वीर उस वक्त एक अखबार के पहले पन्ने पर छपी थी, और तब काफी लोगों ने इसे लेकर उन्हें फोन किए थे।
मगर इतने सालों बाद फिर यह तस्वीर क्यों वायरल हुई, इस सवाल पर अब बीबीसी गुजराती से जुड़ चुके कल्पित भचेच बताते हैं कि चार दिन पहले “वर्ल्ड फोटोग्राफी दिवस” के मौके पर उनसे अब तक की उनकी सर्वश्रेष्ठ फोटो की मांग की गई थी, इसके बाद ही उन्होंने अपनी इस तस्वीर को बीबीसी गुजराती को मुहैया कराया था, बीबीसी गुजराती ने अपने वेब पोर्टल पर इसे प्रकाशित किया और उसके बाद ही यह तस्वीर एक बार फिर से वायरल होने लगी।