एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश मिल गया है। आज सुबह तड़के 3.45 पर दो महिलाओं ने इतिहास में पहली बार सबरीमाला मंदिर में प्रवेश किया। बता दें कि सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 साल की महिलाओं की एंट्री पर रोक लगी हुई थी।
महिलाओं के एंट्री पर बैन लगने के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था, जिसके बाद कोर्ट ने इस बैन को हटा दिया था। सुप्रीम कोर्ट द्वारा बैन हटाए जाने के बाद भी मंदिर में प्रवेश पर रोक लगी हुई थी।
ANI द्वारा जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो महिलाएं अहले सुबह मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर प्रवेश कर रही हैं, दोनों ही महिलाएं काले रंग का लिबाज धारण किए हुए हैं।
बताया जा रहा है कि मंदिर में प्रवेश लेने के लिए दोनों महिलाओं ने आधी रात को चढ़ाई शुरू कर दी थी, रिपोर्ट के मुताबिक, जिन दो महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश किया है, उसमें से एक का नाम बिंदु और दूसरी महिला का नाम कनकदुर्गा है।
सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि देश में प्राइवेट मंदिर का कोई सिद्धांत नहीं है, मंदिर प्राइवेट संपत्ति नहीं, बल्कि सावर्जनिक संपत्ति होते हैं, जहां कोई भी जा सकता है।