राम मंदिर के पक्षकार ने PM मोदी और राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी

राहुल गांधी,पीएम मोदी
राहुल गांधी

सौम्या केसरवानी । Navpravah.com

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई में देरी और लंबी तारीख लगाने से नाराज संतों का गुस्सा अब सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के खिलाफ बढ़ता जा रहा है।

राम मंदिर निर्माण के पक्षकार महंत धर्मदास ने पीएम मोदी और बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि वो सभी सांसदों से बात करके महाभियोग लाकर सीजेआई को हटाकर इस पद पर किसी दूसरे को नियुक्त करें।

उन्होंने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के जो चीफ जस्टिस है, उनको इस केस में कोई दिलचस्पी नहीं है, इसलिए आगे वो इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाएंगे, महंत धर्मदास का दावा है कि, जब सीजेआई ने राम मंदिर मामले की फाइल देखी, तो उन्होंने कहा फाइल किनारे रखते हुए कहा कि सुनवाई की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने कहा कि, हमने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र भेजकर उनसे कहा है कि वो सभी सांसदों को विश्वास में लेकर महभियोग लाकर CJI को हटाए और दूसरे जज की नियुक्ति का प्रयास करें।

इस दौरान उन्होंने सभी पार्टियों पर राम मंदिर के नाम पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि, कोई भी सरकार राम मंदिर निर्माण को लेकर गम्भीर नहीं है, एक सरकार चाहती है कि कोई फैसला हो जाए, तो विपक्ष नहीं होने देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.