सुशील मोदी का लालू पर नया वार

पीयूष चिलवाल | Navpravah.com
बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी का राजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर एकबार फ़िर बड़ा खुलासा किया है। सुशील मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यादव परिवार के खनन माफियाओं से नजदीकी संबंध है। खनन माफियाओं ने राबड़ी देवी के 18 में से तीन फ्लैट 1 करोड़ 72 लाख में खरीदे हैं। ये तीन फ्लैट सुभाष यादव ने अपनी तीन अलग खनन कंपनियों के नाम से खरीदे है।
सुशील मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ब्राॅडसन कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. के निदेशक सुभाष यादव ने 6 जून 2017 को मां मरछिया देवी कॉम्पलैक्स में दो फ्लैटों के लिए 52 लाख 76 हजार और 58 लाख का भुगतान किया है और 13 जून 2017 को तीसरे फ्लैट के लिए अपनी पत्नी लालति देवी की कंपनी राधा रमण कंस्ट्रक्शन एंड मार्केटिंग प्रा. लि. के नाम से 61 लाख 82 हजार का भुगतान राबड़ी देवी को किया है।
सुशील मोदी ने कहा कि ये फ्लैट तब खरीदे गये जब लालू प्रसाद की बेनामी सम्पति का खुलासा हुआ है क्योंकि आयकर विभाग इनको जब्त करने वाली थी इसलिए इन्हें बेच दिया गया।
सुशील मोदी ने यह भी आरोप लगाया है कि नोटबन्दी के बाद सुभाष यादव ने भारी मात्रा में 500 और 1000 के नोट बदले थे। उन्होने कहा है कि वो इन कंपनियों की संपत्ति की जांच के लिए इनकम टैक्स को पत्र लिखेंगे और राज्य सरकार भी इनकी जांच करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.