महाराष्ट्र के डीजीपी को आतंकियो ने भेजा ख़त

Terrorist Build New Coalition Amid Syrian Army Advancement
पीयूष चिलवाल | Navpravah.com
महाराष्ट्र के डीजीपी को किसी ने धमकी भरा ख़त भेजा है जिसमें मुबई और पुणे में धमाके करने की बात लिखी है। धमकी भरा खत सामने आने के बाद महाराष्ट्र की पुलिस अलर्ट पर है। ख़त भेजने वालों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पत्र हिन्दी व मराठी में भाषा में लिखा गया है. जिसमें कई जगह ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ भी लिखा हुआ है.
एजेंसियां अपनी तरफ से पूरी तरह सावधानी बरत रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ महाराष्ट्र के डीजीपी को भेजी गयी इस चिट्ठी में 15 और 16 अगस्त की तारीख़ को पुणे और मुंबई में बम धमाका करने की धमकी दी गई है।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक ADG (ATS) अतुलचंद्र कुलकर्णी ने कहा  है कि, ” स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए हमने सिक्योरटी एलर्ट जारी कर दिया है.”
धमकी के बाद स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया है। मुंबई और पुणे के  सभी पुलिस थानों को एहतियात के तौर पर हाई अलर्ट पर रखा गया है और सभी जांच एवं खूफिया एजेंसियां भी सतर्क हो चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.