शिखा पांडेय (@navpravah.com )
राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। रविवार को रांची पहुंचे राजद सुप्रीमो ने स्टेट गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा,” देश में अच्छे दिन का वादा कर नरेंद्र मोदी विदेश भ्रमण में व्यस्त हैं। अब तो ऐसा लगता है कि एक पद क्रिएट कर उन्हें विश्व का प्रधानमंत्री बना देना चाहिए।” लालू ने कहा, “न काला धन आया और न ही किसी के खाते में 15 लाख रुपए आए। हां, कितनों के काले धन सफेद जरूर हो गए। देश के युवाओं, गरीबों, किसानों, मजदूरों और महिलाओं से उन्हें कोई लेना-देना नहीं रह गया है।”
लालू ने कहा,” दो वर्ष बीत गए, कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ। भाजपा और आरएसएस मिल कर देश में धार्मिक उन्माद फैलाने में जुटे हैं।” असम में भाजपा की जीत पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा,” अगर दम था, तो बंगाल, तमिलनाडु, बिहार में भाजपा क्यों नहीं जीती? जो हाल बिहार में हुआ, वही हाल यूपी में भी होगा। चुनाव नजदीक देख मधुमक्खी की तरह यूपी में नेता जम रहे हैं। देश में कुछ साधु-संतों को छोड़ सभी की संपत्ति की जांच होनी चाहिए।”
नीलगायों की हत्या के मामले में लालू ने कहा,” गोरक्षा की दुहाई देनेवाले लोग नीलगायों को मरवा रहे हैं। एक मंत्री मारने का आदेश दे रहा है, तो दूसरा उससे दु:खी है। अगर मेनका गांधी को नीलगायों के मरने से इतना ही दुख है, तो उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।”
लालू प्रसाद ने कहा,” मेरे ही कारण झारखंड अलग राज्य बना और मुझे ही झारखंड का विरोधी कह कर बदनाम किया गया। मेरी ही मांग पर राज्य में आदिवासी सीएम बने। रघुवर, हेमंत सभी मेरे बनाये नेता-विधायक हैं। ” गौरतलब है कि चारा घोटाले के आरसी 38ए/96 मामले में लालू प्रसाद सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत में उपस्थित होंगे।