उत्तर प्रदेश में सरकार मस्त, जनता पश्त -मेनका गांधी

प्रमुख संवाददाता,

महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने उत्तर प्रदेश के कैराना विवाद पर आज टिप्पणी करते हुए कहा कि एक समय ऐसा आएगा जब प्रदेश को छोड़कर सब भाग जाएंगे, क्योंकि इस प्रदेश में सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। वहीं दूसरी ओर, केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजजू ने कहा,” उत्तर प्रदेश सरकार को मामले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। यदि राज्य सरकार केंद्र से मदद मांगेगी तो उसे हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। रिजजू ने राज्य सरकार से इस मामले की रिपोर्ट मांगी है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से यह खबर चर्चा में है कि कैराना से हिंदू परिवार गुंडागर्दी के कारण पलायन कर रहे हैं। इस खबर के प्रकाश में आने के बाद मामले पर राजनीति शुरू हो गई है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार को कथित तौर पर अपराधियों के डर के मारे कई परिवारों के कैराना इलाके में अपना घर छोड़ कर भागने के मामले में नोटिस जारी किया है। आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से शिकायत पर चार सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहते हुए नोटिस जारी किया है।

क्या है मामला-

हाल ही में भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुम सिंह ने दावा किया था कि कैराना से बड़ी संख्या में हिंदू परिवारों का पलायन हुआ है। सिंह ने 346 परिवारों की एक सूची जारी की है, जो 2014 से इस मुस्लिम बहुल कस्बे को छोड़कर चले गए हैं। दूसरे समुदाय के कथित डर और धमकाए जाने के चलते हिंदू परिवार अपनी संपत्तियों को छोड़कर दूसरी जगहों पर चले गए हैं। सांसद ने यहां तक आरोप लगाया कि कैराना कस्बे में कम से कम 10 सांप्रदायिक हत्याएं हुई हैं। सांसद के मुताबिक कैराना पिछले तीन सालों में ‘नया कश्मीर’ बन गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.